Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeShare marketStock Market Live: बाजार में जबरदस्त तेजी, 221 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी...

Stock Market Live: बाजार में जबरदस्त तेजी, 221 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 17000 पर; Hindalco, इंफोसिस टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Live

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबारी की शुरुआत की है। BSE का सेंसेक्स 221 अंक की बढ़त के साथ 58,571.28 के स्तर पर खुला है। हालांकि उसके बाद फिर सेंसेक्स के छलांग लगाई और यह 58,712.66 के हाई स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं, NSE का निफ्टी 63 अंक चढ़कर 17450 पर खुला है। कारोबार में सबसे अधिक तेजी Hindalco, इंफोसिस में बनी हुई है।

टॉप लूजर्स

आज टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tata Consumer, NTPC, SBI, Britannia, ONGC, Reliance और  Coal India बनी है। जबकि टॉप गेनर्स की में Hindalco, Infosys, Tech Mahindra, TCS, IndusInd Bank और Cipla हैं।

इतने शेयरों पर हो रहा कारोबार

बाजार में सुबह के समय चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। कारोबार के अधिकांस इंडेक्स सहित  IT, बैंकिंग, फार्मा, मेटल इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। BSE पर 2572 शेयरों में कारोबार हो रहा है,जिसमें 1824 शेयरों में तेजी बनी हुई है। वहीं, 647 शेयरों में गिरावट है।

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

गुरुवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड असर देखने को मिल रहा है। वहीं, उधर अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आई है। Dow Jones 416.33 अंक की तेज के साथ 32,812.50 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.56 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ तो वहीं Nasdaq में 2.59 फीसदी तेजी रही और यह 12,668.16 के लेवल पर बंद हुआ है।

शंघाई कंपोजिट सबसे अधिक बढ़त पर

एशियाई बाजारों की बात करें तो इनमें SGX Nifty 0.30 फीसदी और निक्केई 0.51 फीसदी, हैंगसेंग 2.01 फीसदी, कोस्पी 0.55 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.78 फीसद की तेजी बनी हुई है। जबकि स्ट्रेट टाइम्स 0.14 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी कमजोरी है।

इसको भी पढ़ें:

स्टार्ट-अप्स को मान्यता देने पर भारत दुनिया में नंबर वन, 75 हजार से अधिक स्टार्ट-अप्स मान्य, 7 लाख रोजगार हुए पैदा

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR