Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketबाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 74 अंक नीचे गिरकर 55193 पर खुला,...

बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 74 अंक नीचे गिरकर 55193 पर खुला, LT, SUNPHARMA टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Live

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से शुरू हुआ शेयर बाजार में गिराव का सिलसिला बुधवार के सुबह के कारोबार तक जारी रहा है। वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी शेयर बाजार गिरावट के खुला है। हालांकि आज बाजार में गिरावट कम आई है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। BSE का सेंसेक्स 74.93 अंक या 0.14 फीसदी नीचे जाकर 55193.56 पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह NSE का निफ्टी 37.45 अंक या 0.23 फीसदी नीचे लुढ़का है और यह 16446.40 पर खुला है।

अधिकतर इंडेक्स में गिरावट

ओपनिंग सेशन में शेयरों में बिकवाली हावी है। इससे बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, फार्मा, मेटल, रियलटी और एफएमसीजी इंडेक्स गिरावट पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं, हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

बढ़त वाली कंपनियां

आज के टॉप गेनर्स में LT, SUNPHARMA, HINDUNILVR और MARUTI शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, DRREDDY, KOTAKBANK, TECHM, RELIANCE और TITAN शामिल हैं।

सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर

सुबह 30 शेयर आधारित वाले सेंसेक्स के 15 शेयर लाल निशान पर बने हैं,जबकि 15 हरे निशान पर हैं। BSE पर आज 2286 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है,जिसमें 1124 शेयरों में बढ़त है, जबकि 1060 शेयर गिरे हैं।

अमेरिकी बाजार में गिरावट पर बंद

उधर, US फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार में भय का माहौल रहे,जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ है। मंगलवार Dow Jones और नैस्डेक करीब 220 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर के पास बंद हुआ तो वहीं, S&P 500  1.15% नीचे जाकर बंद हुआ है।

संबंधित खबरें:

बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR