इंडिया न्यूज, New Delhi: Stock Market Live: गुरुवार की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी लौट आई है। बाजार में आज उछाल की वजह ग्लोबल बाजारों से राहत संकेत और एशियन मार्केट में तेजी बनी है। कारोबार शुरू होते ही दोनों इंडेक्स सेंसक्स 30 और निफ्टी 50 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिये। सेंसेक्स 773.08 अंक या 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 53565.31 खुला है। वहीं, निफ्टी 240.40 अंक या 1.52 फीसदी की के साथ 16049.80 पर खुला।
सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर
सुबह सेशन के कारोबार में 30 शेयर वाले सेंसेक्स के सभी से हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दिये हैं। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत के साथ खुलें। जबकि मेटल इंडेक्स में 3.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है। इसके अलावा आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी तो वहीं, आटो इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी है। फार्मा, एफएमसीजी और रियलटी शेयरों के साथ हैवीवेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1547 शेयरों में खरीदारी का दौर रहा तो वहीं 257 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में JSW Steel, Tata Motors, Tata Steel, Adani Ports और Hindalco रहें।
कल गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले कल शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1416.30 अंक की गिरावट लेते हुए 52,792.23 पर आकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 430.90 अंक टूटकर 15,809.40 के स्तर पर बंद हुआ।
इसको भी पढ़ें:
GST काउंसिल सिफारिशों को मानने के लिए सरकारें नहीं बाध्यकारी, केवल सलाह दे सकते : सुप्रीम कोर्ट