Stock Market Live
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। लगातार दो दिन सोमवार और मंगलवार गिरावट रहने के बाद आज शेयर बाजार में इसका ब्रेक लगा है। इन दो दिन शेयर बाजार में गिरावट की वजह ग्लोबल बाजारों से मिली सुस्ती के संकेत रहे हैं,लेकिन बुधवार को भी वैश्विक बाजारों से सुस्ती मिली है। उसके बाद भी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार उछाल के साथ खुले हैं। बाजार के ऑल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। BSE का सेंसेक्स सेंसेक्स में 219.76 अंक यानी 0.41 प्रतिशत उछाल है और यह 54106.37 के लेवल पर खुला है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 61.10 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है और यह 16119.40 के लेवल पर खुला है।
अधिकतर इंडेक्स बढ़त पर
बुधवार की सुबह अधिकांश इंडेक्सों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है। बैंक और फाइनेंशियन इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी आधे फीसदी के आस पास बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर हैं। हैवीवेट शेयरों में भी उछाल बनी हुई है।
1241 शेयरों में खरीदारी
सुबह के समस सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर हैं। जबकि 4 गिरावट पर हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1241 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। 329 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बढ़त वाली कंपनियां
बढ़त वाली कंपनियां आज HINDUNILVR, LT, BAJAJFINSV, SBIN और NTPC रहे हैं। वहीं, जिन कंपनियों के शेयर में गिरावट रही, वह HCL, RIL NGC, HCL Technologies, Dr Reddy’s Labs, Tech Mahindra और HDFC Bank हैं।
एशियाई बाजारों में मिला जुला असर
घरेलू बाजार में तेजी के बाद बुधवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। SGX Nifty में 0.34 फीसदी, निक्केई 225 में 0.30 फीसदी, हैंगसेंग में 0.59 फीसदी ताइवान वेटेड में 2.75 फीसदी और कोस्पी में 0.71 फीसदी मजबूत हुए हैं। जबकि, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी औक शंघाई कंपोजिट में 0.11 गिरावट पर हैं।
मंदी के डर से गिर रहा अमेरिकी बाजार
अमेरिका के प्रमुख बाजार मंगलवार को कमजोर साबित हुई हैं। बाजार के Dow Jones में 193 अंक कमजोरी हुए हैं और 30,981.33 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी तरह S&P 500 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट रही और यह 3818.80 पर बंद हुआ है। Nasdaq भी 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। बाजार विशेषज्ञ का कहना है कि महंगाई की वजह से अर्थव्यवस्था में मंदी का डर सता रहा है। इसलिए बाजार नीचे बने हुए हैं।
महंगाई से हल्की राहत, जून में 7.01% दर्ज खुदरा मुद्रास्फीति, 19.6% औद्योगिक उत्पादन रहने का अनुमान