Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeShare marketStock Market Live: बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स में आई 462 अंक...

Stock Market Live: बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स में आई 462 अंक की तेजी, निफ्टी 134 अंक चढ़ा, IT इंडेक्स टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Live Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार काफी दमदार तेजी के साथ खुला। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शानदार कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में 462.58 अंक तेजी के साथ 54213.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 134.60 अंक 16124.40 के लेवल पर खुला है।

आईटी इंडेक्स सबसे अधिक मजबूत

सुबह के कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल बना हुआ है। इससे बैंक और आटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं। सबसे अधिक मजबूती आईटी इंडेक्स में दिख रही है और यह करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है,जबकि फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी की उछाल पर हैं। वहीं,एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर

सुबह सेंसेक्स के 30 शेयर में से 28 शेयर हरे निशान पर हैं.जबकि मात्र 2 शेयरों में गिरावट दिख रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1677 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 389 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं, 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

टॉप गेनर्स

आज के टॉप गेनर्स में TITAN, POWERGRID, SUNPHARMA, NTPC, M&M और ICICIBANK शामिल हैं,जबकि टॉप लूजर्स Bharti Airtel और Britannia हैं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला असर

एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार उछाल पर खुला है वहीं दूसरी तरफ एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। SGX Nifty में 0.41 फीसदी और निक्केई 225 में 0.70 फीसदी की बढ़त हैं तो वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी कमजोरी पर हैं। इसके अलावा हैंगसेंग में भी 1.32 फीसदी गिरावट दिख रही है।  ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी  और कोस्पी भी 1.46 फीसदी मजबूत हुआ है,जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.37 फीसदी की गिरावट है।

अमेरिकी बाजारों में रौनक बरकरार

अमेरिकी बाजार में बुधवार को भी रौनक बरकरार रही और तेजी के साथ बंद हुए।Dow Jones 69.86 अंक की तेजी के साथ 31,037.68 बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.36 फीसदी के साथ 3,845.08 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq 0.35 फीसदी बढ़त देखने को मिली और यह 11,361.85 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर लगातार तीन दिन अमेरिका के शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स 282 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त पर, इन इंडेक्सों की वजह से बाजार में बढ़त

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR