Stock Market Live
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। शेयर बाजार में गुरुवार को भी तेजी बनी रही। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के चलते हफ्ते के चौथे कारोबारी सप्ताह दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। सुबह के समय बाजार में हर तरफ खरीदारी का माहौल बना हुआ है और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। BSE का सेंसेक्स 497 अंक चढ़कर 56,313 के स्तर पर खुला है। वहीं,NSE का निफ्टी 130 अंक चढ़कर 16770 पर खुला है।
इन इंडेक्सों में सबसे अधिक तेजी
सुबह के कारोबार में बैंक, फाइनेंशिसल और आईटी शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी का माहौल बना हुआ है। आज यह तीनों 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बने हुए हैं,जबकि आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट आई है। वहीं, कारोबार में हैवीवेट शेयरों में भी अच्छा माहौल बना हुआ है।
सेंसेक्स के 30 शेयर हरे निशान पर
ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 23 शेयर हरे निशान पर हैं,जबकि 7 शेयर गिरावट पर हैं। आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TATASTEEL, WIPRO और TECHM शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में Tata Motors, Dr Reddy, Sun Pharma, Cipla, Coal India, Hindalco और Bharti Airtel हैं।
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशिया बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिला है। SGX Nifty में 0.52 फीसदी और निक्केई 225 में 0.10 फीसदी की तेजी है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी और हैंगसेंग में 0.17 फीसदी गिरावट है। वहीं, ताइवान वेटेड में 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी है,जबकि कोस्पी में 0.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी बढ़त नजर आ रही है।
फेड के संकेतों से अमेरिकी बाजार में तेजी
अमेरिका में मंगाई को रोकने के लिए वहां की केंद्रीय बैंक फेड ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी का इजाफा कर दिया है और संकेत भी दिया है कि आगे ब्याज दरों में इजाफा कम रहेगा। फेड से मिले इन संकेतों से अमेरिकी बाजार में उछाल आई है। बुधवार को Dow Jones में 436 अंक या 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 32,197.59 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 2.62 फीसदी के साथ 4,023.61 पर बंद हुआ है। वहीं, Nasdaq 4.06 फीसदी की तेजी के साथ 12,032.42 के स्तर पर बंद हुआ है।
इसको भी पढ़ें:
वोल्वो ने लॉन्च की XC40 Recharge कार, कीमत 55.90 लाख, फुल चार्ज पर 418 किलोमीटर का सफर