Stock Market Live Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। लगातार तीन दिन तेजी के साथ खुलने वाला शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को रुक गया है। आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरकर हुई है। BSE का सेंसेक्स 70 अंक नीचे आकर 55327 पर खुला है,जबकि NSE का निफ्टी 21 अंक टूटकर 16500 पर कारोबार करता दिखाई दिया है। आज घरेलू बाजार में वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेतों की वजह से दबाव बना हुआ है।
आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे
सुबह के कारोबार में आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। यह आज 1 फीसदी टूटे हैं। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में दिख रहे हैं, जबकि आटो, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं। वहीं, हैवीवेट शेयर आज मिक्स्ड ट्रेंड दिखा रहा है। सुबह पर टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, ITC और BHARTIARTL कंपनियां शमिल हैं। वहीं, वहीं टॉप लूजर्स में WIPRO, KOTAKBANK, LT और HDFCBANK हैं।
सेंसेक्स के आधे शेयर बढ़त पर
आज सेंसेक्स के 30 शेयर में से 15 हरे निशान पर बने हुए हैं,जबकि 15 शेयर गिरावट पर हैं। आज के कारोबार में बीएसई पर 2491 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1598 शेयरों में खरीदारी का माहौल है। वहीं,783 शेयरों बिकवाली है।
इसको भी पढ़ें:
इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेंगे साउंड अलर्ट फीचर्स, CMVR-TSC ने दी फाइनल ड्राफ्ट की मंजूरी