Stock Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को Stock Market में काफी उतार चढ़ा दिखा। आज दिनभर की तेजी बाजार में कायम न रह सकी और क्लोजिंग बैल बजते-बजते सेंसेक्स और निफ्टी फिर से लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 195 प्वाइंट गिरकर 57064 पर और निफ्टी 82 अंकों की फिसलन के साथ 16,972 पर बंद हुआ।
आज बाजार की सुस्त शुरूआत हुई थी। सेंसेक्स 11.55 अंक या 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 57,272.08 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 2.80 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 17,051.15 के स्तर पर खुला था। सेंसेक्स ने दिन में 58,183 का हाई बनाया जबकि 56,867 का निचला स्तर भी टच किया। वहीं निफ्टी ने 17,324 का हाई और 17,051 का निचला स्तर बनाया। आज दिग्गज शेयर टाटा स्टील 4% टूटा, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.08, बजाज आॅटो, एयरटेल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, मारुति सहित अन्य शेयर्स में गिरावट रही।
आज महिलाओं के वियर ब्रांड कंपनी गो फैशन के शेयरों के बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई और कंपनी के शयर 91 प्रतिशत के साथ 1316 पर खुले। इससे पहले सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153.43 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 57,260.58 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 27.50 अंक या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 17,053.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
Read More : Protect your Banking Transactions ये स्टेप्स उठाकर साइबर फ्राड से बचें