Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeShare marketStock Market लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने 589 अंक का...

Stock Market लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने 589 अंक का लगाया गोता, निफ्टी 169 अंक नीचे खुला, बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा गिरावट

- Advertisement -

Stock Market

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

कारोबार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार से शेयर बाजार (stock market) में जारी उठा-पटक का दौर जारी है। वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार को भी बाजार ने निवेशकों रुलाया। आज फिर सुबह के सेशन में बाजार गिरावट के साथ खुला। इससे पहले कल शाम शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया था। आज सेंसेक्स में 589.10 अंक यानी कि 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 53499.29 के लेवल पर खुला है। वहीं, निफ्टी भी लाल निशान पर शुरुआत की है। यह 169.30 अंक यानी कि 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 15997.80 के लेवल पर कारोबार करती दिखाई दी है।

सेंसेक्स के 29 शेयर लाल निशान पर

30 शेयर वाले सेंसेक्स के अधिकांश शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। केवल एक शेयर हरे निशान पर है।सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयर्स में दिखने को मिल रही है। वहीं,आज के ट्रेडिंग सेशन में 442 शेयरों में खरीदारी है तो वहीं 1488 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। जबकि 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप भी लुढ़का

BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुले। मिडकैप इंडेक्स 95 अंकों की गिरावट के साथ 22,045.24 पर खुला है,जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 185 अंक नीचे जाकर  25,310.31 पर खुला।

निफ्टी के टॉप गेनर्स

आज सुबह के समय निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, Power Grid और Bajaj Auto के शेयर्स शामिल हैं,जबकि लूजर्स की लिस्ट में M&M, Tata Motors, Ultra Cement, Bajaj Finance व Apollo Hospital हैं।

ये पढ़ें:  शेयर बाजार: सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ खुला 54514 पर, निफ्टी 16000 के पार, मेटल टॉप गेनर्स

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR