इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों बीच कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार (stock market update today) फिर उछाल आई है। सुबह के कारोबार के सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 150.10 अंक की तेजी के साथ 54514.95 खुला। जबकि 50 इंडेक्स वाली निफ्टी 48 अंक की बढ़त के साथ 16288 के लेवल पर कारोबार किया। आज 30 शेयर वाले सेंसेक्स के 15 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि 15 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
मेटल शेयर में तेज
बुधवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान मेटल शेयरों में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है और यह निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी के मजबूत की साथ कारोबार करते दिखाई दे रही हैं।आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं। हालांकि फार्मा इंडेक्स में गिरावट आई है।
आज के ट्रेडिंग सेशन में 840 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 574 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
निफ्टी के टॉप गेनर्स
आज कारोबार की शुरुआत में निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में HDFC, UPL, HDFC Life, Tata Steel, Bajaj Finserv शेयर्स रहे। जबकि Cipla, L&T, Titan, Sun Pharma, Reliance रहें।
FII-DII का डाटा
10 मई के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3960.59 करोड़ रुपए की निकासी हुई है। अगर निवेश की बात करें तो घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने बाजापर में 2958.49 करोड़ रुपए निवेश किये हैं।
ये पढ़ें: शेयर बाजार दूसरे दिन हुआ गुलजार, सेंसेक्स 107 अंक की तेजी पर खुला, निफ्टी 16000 हजाार के पार
ये पढ़ें: एएएचएल ने जुटाए एससीबी और ईसीबी से 25 करोड़, विश्व में सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनाने पर देगी ध्यान