Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessStock Market Today: सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के साथ 54208 पर...

Stock Market Today: सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के साथ 54208 पर बंद, निफ्टी 150 अंक फिसला, PSU बैंक टॉप लूजर्स

- Advertisement -

Stock Market Today

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार सुबह तेजी के साथ दमदार शुरुआत की, लेकिन यह शुरूआत ज्यादा देकर तक नहीं ठीक पाई। पूरे समय बाजार लाल निशान पर कारोबार करता रहा है और बंद भी लाल निशान पर हुआ।  दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बिकवाली के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 110 अंक गिरकर 54208 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 150 अंक फिसलकर 16240 के लेवल पर कारोबार खत्म किया। आज सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और PSU बैंक के शेयर्स में रही। वहीं सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक बढ़त पर रहे।

 सेंसेक्स के 17 शेयर लाल निशान पर बंद

1652868433

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1871 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 1430 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा आज 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं,जबकि शेष हरे निशान पर बंद हुई है। एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जबकि आटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। हालांकि हैवीवेट शेयरों में मिल जुला रिएक्शन देखने को मिला।

सबसे ज्यादा बढ़त Sudarshan Chemical में 

शेयर बाजार में आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में Sudarshan Chemical +20%, Wockhardt ltd +16.5%, Great Eastern Shipping +11.3% और MRPL +10% रहे,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Route Mobile (-13.3%),Metropolis healthcare (-9.3%),PB Fintech (-5.55%) और Amber Enterprises (-5.11%) रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर्स

वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Tata Consumer +3%, Hindalco Ind +2.2%, Ultratech Cement +2.2% और Cipla Ltd +2.15% रहे। इसके अलावा टॉप लूजर्स की लिस्ट में Power Grid Corp (-4.4%), BPCL (-3%), Tata Motors (-2.225) और Tech Mahindra (-2.15%) के शेयर्स रहे।

इसको भी पढ़ें:

Stock Market Update Today: सेंसेक्स 230 अंक की तेजी से साथ 54549 पर खुला, निफ्टी 16000 हजार के पार, अधिकांश शेयरों में दिख रही खरीदारी

ये पढ़ें: पिछले अप्रैल से स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फिर भी अधिकांश शहर में 100 के पार पेट्रोल, जानें आपके यहां क्या हैं रेट्स

ये पढ़ें: खाने-पीने व कमोडिटीज के बढ़ते दामों ने तुड़वाया 9 साल का WPI Inflation रिकॉर्ड, अप्रैल में रिकॉर्ड 15.08 फीसदी हुई थोक महंगाई दर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR