Stock Market Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: हफ्ते कारोबारी के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार कल शाम आई हल्की गिरावट के बाद एक बार उछाल पर खुला है। फिलहाल, बाजार ने आज सुबह सुस्त शुरुआत की है और इसके पीछे के वजह वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेतों को बताया जा रहा है। सेंसेक्स 30 इंडेक्स 73.49 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 54362.10 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 26.30 अंक यानी कि 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 16241 पर खुला है। इसके अलावा सुबह के समय बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उतार- चढ़ाव चल रहा है।
सेंसेक्स के 15 शेयर उछाल पर
आज सुबह के समय 30 शेयर वाले सेंसेक्स में 15 लाल निशान पर हैं,जबकि 15 हारे निशान पर हैं।सुबह के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1079 शेयरो में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 602 शेयरों में बिकवाली का माहौल है और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी है। एफएमसीजी और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान पर है। आटो और मेटल शेयरों में खरीदारी है,जबकि बाजार के हैवीवेट शेयरों में मिला जुला असर दिखा रहा है।
निफ्टी के टॉप लूजर्स
सुबह ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी के Hindustan Uniliver, Divis Lab, Grasim, TCS और Infosys इंडेक्स में गिरावट रही और यह टॉप लूजर्स में शामि हुए हैं। जबकि M&M,ONGC, IndusInd Bank, Coal India व Adani Ports के शेयर बढ़त पर चल रहे हैं और यह टॉप गेनर्स हैं।
कल गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सोमवार शाम बाजार का सेंसेक्स 37.78 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 54,288.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 51.45 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के लेते हुए 16,214.70 पर बंद हुआ। कल सबसे अधिक दबाव मेटल शेयरों में रहा था।
इसके भी पढ़ें:
ये पढ़ें: उत्पाद शुल्क कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, विभिन्न शहरों में इतने पर आया तेल