Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeBusinessStock Market Up : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार...

Stock Market Up : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद

- Advertisement -

Stock Market Up

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी और नए वित्त वर्ष के पहले दिन कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 708.18 (1.21%) बढ़कर 59,276.69 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205 यानि कि 1.18 प्रतिशत चढ़कर 17,670.45 पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार आज लाल निशान में शुरू हुआ था। सेंसेक्स आज 22 अंकों की गिरावट के साथ 58,546 पर खुला था। लेकिन दिन बढ़ने के साथ कारोबार में तेजी आती गई।

इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा तेजी

कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, पावर और बैंकिंग स्टॉक्स में दिखी। वहीं फार्मा और आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। आटो, बैंकिंग, आयल एंड गैस, रियल्टी, पावर और पीएसयू बैंक में एक से चार फीसदी तक की तेजी आई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

11 में से 10 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में

निफ्टी के आज 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 में तेजी रही है। सिर्फ फार्मा इंडेक्स ही 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.99 प्रतिशत की रही है। वहीं प्राइवेट बैंक 2.23%, निफ्टी बैंक 2.13% और फाइनेंशियल सर्विस 1.87% की तेजी के साथ बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 2.37% चढ़ा।

Also Read : Heavy Fall In Share Market : सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,034 पर बंद

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR