Stock Market Update 12 April
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
हफ्ते के दूसरे के दिन शेयर बाजार में गिरावट रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 547 अंक गिरकर 58,417 कारोबार कर रहा है वहीं इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी 194 अंक गिरकर 17,480 पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार खुलते है ही सेंसेक्स 221 अंक की गिरावट के साथ खुला। और निफ़्टी निफ्टी 90 अंक फिसलकर 17,584 पर खुला।
Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न
मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट
BSE के MidCap और Small Cap Index में भी 400 पाइंट से ज्यादा की गिरावट है। मिडकैप में Adani Power, राजेश एक्सपो और गोदरेज इंडिया सहित 7 Share में मामूली बढ़त है। जबकि यूनियन बैंक, टाटा पावर, माइंड ट्री, बजाज होल्डिंग, रुचि सोया और लोढ़ा के Stocks में गिरावट है। स्मॉल कैप में सेंडर मैंग्नीज, इंडिगो पेंट्स, जिंदल वर्ल्ड वाइड, एलिकॉन जिंदल कंपनी में तेजी है।
सेंसेक्स के ये शेयर्स गिरावट में
सेंसेक्स के मारुती , TCS , HDFC , कोटक बैंक बढ़त में रहे। जबकि एचडीएफ बैंक ITC, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, AsianPaint ,ITC , आईसीआईसीआई बैंक , टाइटन, सन फार्मा, टाटा स्टील ,अल्ट्रा टेक, आदि गिरावट में रहे।
Stock Market Update 12 April
Also Read:- Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है ताजा रेट