Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeShare marketStock Market Update: बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 434 अंक और निफ्टी...

Stock Market Update: बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 434 अंक और निफ्टी 124 अंक उछला

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बीते कारोबारी सत्र में गिरावट के उभरते हुए तेजी के साथ खुला है। सावन के पहले सोमवार को शेयर बाजार में तेजी आई है,जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी उछाल पर खुले हैं। BSE का सेंसेक्स 434.07 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 54194.85 पर खुला है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 124.70 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 54188.77 पर ट्रेड कर रहा है।

आईटी डंडेक्स सबसे तेज

सुबह के समय कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल बना हुआ है। सबसे अधिक खरीदारी आईटी इंडेक्स में देखी गई है और यह 1 फीसदी के अधिक मजबूत हैं। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं, रियलटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा समेत अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं। अगर हैवीवेट शेयरों की बात करें तो इसमें भी सुबह के समय तेजी दिखाई दी है।

सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर

सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 शेयर हरे निशान पर रहे,जबकि 3 शेयरों में गिरावट रही है। BSE में 2350 शेयरों ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1802 शेयरों में तेजी बनी हुई है, जबकि  441 शेयरों में गिरावट आई है। संसद का आज मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इस पूरे सत्र में सरकार 24 बिल लाने की योजना है।

टॉप गेनर्स

आज के टॉप गेनर्स में INFY, TECHM, SUNPHARMA, TATASTEEL, WIPRO, INDUSINDBK और LT शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में Britannia, HDFC Bank, M&M और HDFC रहे।

एशियाई बाजारों में खरीदारी

वहीं, भारतीय शेयर बाजार के साथ साथ आज प्रमुख एशियाई बाजार में भी तेजी का रुख है। SGX Nifty में 1.07 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.54 फीसदी मजूबत हुए हैं। स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में 0.74 फीसदी की उछाल है। वहीं, ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी मजबूती है तो कोस्पी भी 1.47 फीसदी चढ़ा है। शंघाई कंपोजिट में करीब 0.48 फीसदी बढ़त दिख रही है। उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार उछाल के साथ बंद हुए हैं।

संबंधित खबरें:

एनएसई संस्थापक सदस्य आशीष कुमार चौहान के हाथ आई एनएसई की कमान

इसे पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे दौड़ने को तैयार, पीएम मोदी ने किया जनता को समर्पित, जानिए एक्सप्रेस-वे से जुड़ी बातें

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR