Stock Market Update
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद कारोबार का अंत भी तेजी पर किया है। आज कारोबार में ओपनिंग सेशन से ही बाजार में जबरदस्त खरीदारी का माहौल रहा,जोकि कारोबार के आखिरी समय तक जारी रहा,जिसकी वजह से बाजार हरे निशान पर क्लोजिंग की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। शाम को BSE का सेंसेक्स 515 अंक की तेजी रही है और यह 59,332.60 के लेवल पर बंद हुआ है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 50 124 अंक चढ़कर 17659 के लेवल पर बंद हुआ है।
इस इंडेक्स में रही सर्वाधिक बढ़त
आज के कारोबार में पूरे दिन तेजी देखने को मिली है। कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स के जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें सबसे अधिक मजूबती आईटी इंडेक्स देखने को मिली,जो 1.6 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। उसके बाद बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ। फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए,जबकि आटो, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। बाजार के हैवीवेट शेयरों की बात करें तो इसमें भी खरीदारी रही।
1548 शेयरों में रही खरीदारी
शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुआ,जबकि 11 शेयर गिरावट पर रहा। इससे पहले सुबह इसके सभी शेयर हरे निशान पर थे। BSE पर गुरुवार को 3535 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1843 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1548 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं, 144 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।
टॉप गेनर्स वाली कंपनियां
कारोबार में टॉप गेनर्स वाली कंपनियों की बात करें तो इसमें AXISBANK, BAJFINANCE, HDFC, TECHM, TCS, WIPRO और SBIN शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में Tata Consumer, Apollo Hospital, ITC, NTPC, HUL और Maruti कंपनियां शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में खरीदारी
भारतीय बाजार के साथ साथ आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी दिख रही। यहां पर SGX Nifty में 1.19 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी, हैंगसेंग में 1.06 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.32 फीसदी और कोस्पी में 1.40 फीसदी की बढ़त रहे। वहीं, निक्केई 225 में 0.65 फीसदी गिरावट देखी गई।
अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए। यहां पर Dow Jones 535.10 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्स में 2.13 फीसदी बढ़त पर बंद हुए हैं,जबकि Nasdaq में 2.89 फीसदी की तेजी रही है और यह 12,854.80 के लेवल पर बंद हुआ है।
बुधवार का शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ था। बुधवार को BSE का सेंसेक्स 37 अंक या 0.06 फीसदी नीचे गिरकर 58817.29 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 9.65 अंक या 0.06 फीसदी उछाल लेते हुए 17534.75 के स्तर पर बंद हुआ।
इसको भी पढ़ें:
बहनों को गिफ्ट में दे सकते हैं कीमती आभूषण, दामों में आई गिरावट, जानें क्या हैं आज के भाव?