Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeShare marketStock Market Update: बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल, सेंसेक्स 566 अंक...

Stock Market Update: बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल, सेंसेक्स 566 अंक मजबूत, निफ्टी 142 अंक चढ़ा

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के असर से हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त शुरुआत की है। बाजार में तेजी का आलम यह है कि बुधवार कभी उतार तो कभी चढ़ाव पर कारोबार करने वाले सेंसेक्स और निफ्टी आज तेजी पर बने हुए हैं। ओपनिंग सेंशन में BSE का सेंसेक्स 566.79 या 0.96 फीसदी तेजी के साथ 59384.08 पर खुला। वहीं, NSE का निफ्टी 142 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी रही और 17676.75 के स्तर पर खुला।

आईटी सबसे अधिक मजबूत

आज के कारोबार में चौतरफा शेयरों में खरीदारी दिखाई दे रही है।  बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में जोरदार तेजी है। इसमें सबसे अधिक आईटी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत हुई हैं,जबकि  बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत हुई हैं रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। इसके अवावा आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में भी हरे निशान पर हैं और हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर

सुबह सेंसेक्स सभी 30 शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में TECHM, WIPRO, TCS, INDUSINDBK, INFY, ICICIBANK, HCLTECH और HDFC शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में Tata Consumer, Hindalco, Tata Steel व Bajaj Auto हैं।

एशियाई बाजारों में खरीदारी

भारतीय बाजार के साथ साथ आज  प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी दिख रही है। यहां पर SGX Nifty में 1.19 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी, हैंगसेंग में 1.06 फीसदी, ताइवान वेटेड 1.32 फीसदी और कोस्पी में 1.40 फीसदी की बढ़त पर हैं,जबकि निक्केई 225 में 0.65 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है।

अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए। यहां पर Dow Jones 535.10 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्स में 2.13 फीसदी बढ़त पर बंद हुए हैं,जबकि Nasdaq में 2.89 फीसदी की तेजी रही है और यह 12,854.80 के लेवल पर बंद हुआ है।

इसको भी पढ़ें:

स्कोडा ने दोबारा शुरू की एसयूवी Kodiaq की बुकिंग, टोकन राशि 50 हजार; जानें कब होगी लॉन्च

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR