Stock Market Update 8 June
बीते दो कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाजार में रौनक आई है। आज बाजार तेजी के साथ खुला है। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी में लिए गए निर्णय से पहले बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने दामदार तेजी दिखाई औ हरे निशान पर खुले हैं। हालांकि खुलने के कुछ समय बाद बाजार में उतार चढ़ाव दिखाई दिया है। सेंसेक्स 238.17 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 55,345.51 पर खुला। वहीं, निफ्टी 60 अंक की बढ़त के साथ 16,474.95 पर खुला। सेंसेक्स में टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिंजर्व इत्यादि शेयरों में बढ़त बनी हुई है।
सेंसेक्स के 15 हरे निशान पर
सुबह के कारोबार के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 15 शेरय हरे निशान पर हैं। आज के कारोबार में मिक्स्ड रिएक्शन दिखाई दे रहा है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में मामूली तेजी दिखाई दी। वहीं, मेटल और रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर हैं,जबकि आटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं. बाजार के हैवीवेट शेयरों का भी मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1187 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। 1009 शेयरों में बिकवाली का रही। 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।
टॉप गेनर्स
सुबह के समय शेयर बाजार के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, AXISBANK, NTPC, SBI और HDFCBANK हैं, जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, SUNPHARMA, HINDUNILVR और MARUTI हैं।
कल गिरावट पर बंद हुआ था कारोबार
बीते शेयर बाजार का कारोबारी सत्र भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट लेते हुए 55,107.34 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 153 अंक यानी 1 फीसदी टूटकर 16416 पर बंद हुआ था।
इसको भी पढ़ें:
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन