Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketशेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का, निफ्टी 17...

शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का, निफ्टी 17 हजार पार

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते कारोबारी सप्ताह में गिरावट पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार आज जब कारोबार की शुरुआत की तो इसमें दबाव आ गया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स में से सेंसेक्स गिरावट पर है,जबकि निफ्टी मामूली उछाल पर दिखाई दे रहा है।  सुबह 9.30 बजे BSE का सेंसेक्स 96 अंक नीचे जाकर 58,745.27 पर खुला है। जबकि NSE का निफ्टी 63.95 अंक उछल कर 17,594 पर खुला है। हालांकि अब धीरे धीरे सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला बढ़ा जा रहा है। खबर लिखने जाने तक सेंसेक्स 224 अंक तक नीचे गिर चुका है। सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर लाल निशान में हैं।

अधिकांश इंडेक्स में बिकवाली

सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली दिखाई दे रही है। आईटी इंडेक्स में आधा फीसदी कमजोर साबित हुए हैं। बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और मेटल सहित अन्‍य इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। हालांकि पीएसयू बैंक थोड़ी बढ़त पर जरूरत हैं। वहीं, हैवीवेट शेयर भी गिरावट पर हैं।

टॉप गेनर्स

आज टॉप गेनर्स में ONGC, Bajaj Finserv, M&M, Infosys, Axis Bank, SBI, IndusInd Bank, और Adani Ports हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Ultratech Cement, Asian Paints, Cipla, Dr Reddy, Titan, Sun Pharma व Apollo Hospital हैं।

अमेरिका बाजार गिरावट पर बंद

वहीं, सोमवार को प्रमुख एशियाई बाजार में भी बिकवाली का प्रभाव है। SGX Nifty फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 1.11 फीसदी गिरावट है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी और हैंगसेंग में 0.69 फीसदी कमजोर हुए हैं। ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी और कोस्‍पी में 0.93 फीसदी कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कंपोजिट भी फ्लैट दिख रहा है। उधर अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR