Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketStock Market Update: बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 850 अंक नीचे, Nifty...

Stock Market Update: बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 850 अंक नीचे, Nifty 16250 लुढ़का,सभी शेयरों में बिकवाली जारी

- Advertisement -

Stock Market Update Live Hindi 10 June

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते कारोबारी के पांचवे व आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर गिरावट आई है और बाजार लाल निशान पर खुला है।  ग्लोबल बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार सुबह ट्रेंडिंग सेशन में बिकवाली हावी है। इस बिकवाली के चलते बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे दिखाई दिये हैं। इससे पहले बीते चार कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद कल शाम बाजार उछाल के साथ बंद हुआ है,लेकिन आज शुरू होते ही इसमें गिरावट देखी गई है।

सेंसेक्स 600 से अधिक अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 54695 अंक पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट  पर खुला। यह आज 189 अंक या 1.15 फीसदी टूटकर 16300 अंक नीचे खुला।

सेंसेक्स के 26 शेयर लाल निशान पर

आज सुबह के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई,जबकि 4 लाल निशान पर रहे। आज के ट्रेडिंग सेशन में 732 शेयरों में खरीदारी रही।1418 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही।

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

आज बाजार में अधिकांश इंडेक्सों में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा गिरावट  आईटी इंडेक्स में दिखाई दी है। यह 2 फीसदी गिरा है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है। इसके अलावा एफएमसीजी, आटो, मेटल, फार्मा और रियलटी समेत सभी इंडेक्स लाल निशान ट्रेड कर रहे हैं। अगर कंपनियों के शेयरों में गिरावट की बात करें तो आज WIPRO, TECHM, INFY, KOTAKBANK, TATASTEEL, HDFC, BAJFINANCE, SUNPHARMA और TCS नीचे कारोबार कर रहे हैं।

इन कंपनियों के शेयर बढ़त

वहीं, आज सुबह बाजार आई गिरावट के बाद कुछ कंपनियों के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहें हैं। इसमें Dr Reddy,BPCL,Reliance, Eicher Motors और Bajaj Auto शामिल हैं।

FIIs ने बाजार से कल निकाले इतने रुपए

गुरूवार के कारोबार के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1512.64 करोड़ रुपये निकाल ले हैं, जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1624.90 करोड़ का निवेश किया।

कल यह था बाजार का हाल

बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 427.79 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी रही और ये इंडेक्स 16400 पर बंद हुआ था।

संबंधित खबरें:

सेंसेक्स व निफ्टी की अच्छी रिकवरी से बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स 427 अंक उछला, निफ्टी 16000 पार

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR