Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketStock Market Update: बाजार में लौटी बिकवाली, सेंसेक्स 224 अंक गिरकर खुला,...

Stock Market Update: बाजार में लौटी बिकवाली, सेंसेक्स 224 अंक गिरकर खुला, निफ्टी 15000 हजार पार, TITAN- HDFC टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। शेयर बाजार ने सोमवार को जो बढ़त बनाई थी, उसे आज खो दी है। ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच हफ्ते कारोबारी के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। खुलते ही कारोबार में बिकवाली हावी,जिसके चलते दोनो इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बनी हुई है।  सेंसेक्स में 224.45 अंक या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथा 52936.83 के लेवल पर खुला है। इसी तरह निफ्टी 65.60 अंक  या 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 15766.40 के लेवल पर खुला है।

सभी इंडेक्स गिरावट पर

आज कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। यह तीनों शेयर आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। वहीं, मेटल, आटो, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी समेत अन्य इंडेक्स भी नीचे कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी बिकवाली का माहौल दिखाई दे रहा है। टॉप गेनर्स की लिस्ट में TITAN, ASIANPAINT, BAJAJFINSV, WIPRO, TECHM, HDFC और BAJFINANCE कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

1402 शेयरों में बिकवाली हावी

मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 24 शेयर लाल निशान में हैं,जबकि 6 शेयर हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 946 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 1402 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला है,जबकि 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

FII और DII डाटा

सोमवार, 27 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 1278.42 करोड़ रुपये निकाल हैं, जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 1184.47 करोड़ का निवेश किए हैं।

प्रमुख एशियाई बाजार में भी गिरावट

मंगलवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई है। SGX Nifty में 0.44 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 0.97 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं, निक्केई 225 फ्लैट व कोस्पी भी फ्लैट कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी व शंघाई कंपोजिट 0.51 फीसदी कमजोर हुई हैं।

अमेरिका बाजार गिरकर बंद

उधर, सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार में भी गिरावट आई है। Dow Jones में 62 अंक  की गिरावट के साथ 31,438.26 के स्तर पर बंद हुआ है।  S&P 0.3 फीसदी गिरावट रही और यह इंडेक्स 3,900.11 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह Nasdaq 0.7 फीसदी टूटकर 11,524.55 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंटीमेंट कमजोर होने के चलते बाजार का ऐसा हाल हुआ है। बाजार में महंगाई की वजह से स्लोडाउन होने कीआशंका बनी हुई है।

इसको भी पढ़ें:

भारत में हुई 2022 Mahindra Scorpio-N लॉन्च, बुकिंग 30 जुलाई से शुरू,जानिए SUV से जुड़ी सारी डिटेल

इसे पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR