Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketStock Market Update Today: सेंसेक्स 230 अंक की तेजी से साथ 54549...

Stock Market Update Today: सेंसेक्स 230 अंक की तेजी से साथ 54549 पर खुला, निफ्टी 16000 हजार के पार, अधिकांश शेयरों में दिख रही खरीदारी

- Advertisement -

Stock Market Update Today

इंडिया न्यूज,New Delhi: ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने और घरेलू बाजार में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम  यानी एलआईसी के शेयर बाजार में कल लिस्टिंग होने से बाद बाजार में उछाल का दौर जारी है। निवेशकों की कल से बल्ले-बल्ले हो रही है। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार ने बढ़त बनाये रखी और तेजी के साथ खुला है। बाजार निवेशकों के बीच खरीदारी देखी जा रही है। बाजार के दोनो इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी मजूबती के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शेयर बाजार का सेंसेक्स 230.63 अंक यानी कि 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 54549.10 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50 में 66.30 अंक यानी कि 0.41 फीसदी की बढ़त पर 16325.60 पर कारोबार कर रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1487 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली वहीं 342 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिली और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

सेंसेक्स के 25 शेयर बढ़त पर

आज सुबह के सेशन में सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। हालांकि बाजार में बढ़ोतरी के बीच शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है यानी गिरावट देख रही है। निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स में 0.80 फीसदी की तेजी है। रियलटी इंडेक्स 0.80 फीसदी चढ़ा है,जबिक बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की बढ़त पर है। एफएमसीजी शेयर में भी बढ़त बनी हुई है।

निफ्टी के टॉप लूजर्स

निफ्टी के आज टॉप लूजर्स की लिस्ट में JSW Steel, Power Grid, NTPC, Coal India व Hindalco हैं। जबकि टॉप गेनर्स में Eicher Motors, Shree Cement, Divis Lab, Bajaj Finance और Sun Pharma शामिल हैंं।

भारती एयरटेल ने चौथी तिमाही-2022 में कमाए 2,008 करोड़, बोर्ड ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की सिफारिश

ये पढ़ें: पिछले अप्रैल से स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फिर भी अधिकांश शहर में 100 के पार पेट्रोल, जानें आपके यहां क्या हैं रेट्स

ये पढ़ें: खाने-पीने व कमोडिटीज के बढ़ते दामों ने तुड़वाया 9 साल का WPI Inflation रिकॉर्ड, अप्रैल में रिकॉर्ड 15.08 फीसदी हुई थोक महंगाई दर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR