Stock Market Updated Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से आए अच्छे संकेतों के असर से हफ्ते कारोबारी के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने उछाल के साथ कारोबार शुरू किया है। बाजार ने की दमदार शुरुआत से दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1.50 फीसदी उछले हैं। BSE का सेंसेक्स 618.67 अंक या 1.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 53346.65 पर खुला है। इसी तरह NSE का निफ्टी 181.10 अंक या 1.15 फीसदी की उछाल के साथ 15880.40 के लेवल पर खुला है।
आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा उछले
सोमवार सुबह के कारोबार में निवेशक बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा मजबूती आईटी इंडेक्स में दिख रही है और यह 2 फीसदी उछाल पर हैं,जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स एक फीसदी से अधिक मजबूत हुई हैं। इसके अलावा आटो, फार्मा, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स भी बढ़त पर बने हुए हैं। वहीं, हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर
शेयर बाजार में बढ़त का आलम यह है कि सेंसेक्स के 30 शेयस में से 30 हरे निशान पर बने हुई हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1219 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 282 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं, 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
टॉप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स में लिस्ट में HCL, TECHM, Wipro, Infosys, LT, BAJFINANCE, SUNPHARMA और TCS शामिल हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Nestle है।
ये शेयर रहेंगे बैन
NSE पर F&O के तहत सोमवार को चार कंपनियों के कारोबार बैन रहेंगे। जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network शामिल हैं।
FII और DII डाटा
24 जून, शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 2353.77 करोड़ रुपये की निकासी की है,जबकि इस अवधि में घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 2213.44 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
एशियाई बाजारों का यह है हाल
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। SGX Nifty में 1.06 फीसदी की उछाल पर है। निक्केई 225 में 1.05 फीसदी बढ़त दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी और हैंगसेंग में 1.83 फीसदी की मजबूती पर है। ताइवान वेटेड 1.91 फीसदी और कोस्पी 1.69 फीसदी उछाल पर है, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.66 फीसदी बढ़त पर देख रहा है।
इसको भी पढ़ें:
FPI लगातार निकाल रहे भारतीय शेयर बाजार से पैसा, जून में 46,000 करोड़ की निकासी