Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessआखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

- Advertisement -

RBL Bank

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले कुछ दिनों से आरबीएल बैंक चर्चा का विषय बना हुआ है। बैंक का शेयर भी लगातार गिर रहा है। 3 दिन पहले बैंक का शेयर 20 फीसदी तक गिरा था, वहीं बीते दिन भी आरबीएल बैंक के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। बैंक का शेयर जहां एक ओर 52 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गए हैं तो वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती ने भी बैंक के ग्राहकों को डरा दिया है।

बताया जा रहा है कि RBI ने 25 दिसंबर को आरबीएल बैंक के MD और CEO रहे विश्ववीर आहूजा को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया था और RBI के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल (Yogesh Dayal) को बोर्ड में शामिल कर एडिशनल डायरेक्टर बना दिया था। RBL Bank ने गुरुवार को बताया कि फइक ने राजीव आहूजा को बैंक का अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्ति किया है।

300 करोड़ का कर्ज 7 महीने में बट्टे खाते में डाला

दरअसल RBL Bank में भारतीय रिजर्व बैंक के अचानक हस्तक्षेप का मुख्य कारण 300 करोड़ रुपए का कर्ज था जिसे मंजूरी के महज 7 महीने के अंदर बट्टे खाते में डाल दिया गया था। आरबीएल बैंक ने 2018 में एक कंपनी को 300 करोड़ रुपए लोन दिया था। इस लोन को महज 7 महीने में ही बैड लोन में बदलकर बट्टे खाते में डाल दिया गया। यह बैंकों के एक कंसोर्टियम के रूप में दिया गया था।

बोर्ड के सदस्यों को गड़बड़ी का हुआ एहसास

हालांकि, यह 300 करोड़ रुपये का बड़ा लोग किस कंपनी को दिया गया, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई ने किसी खास लेन-देन को लेकर आपत्ति जाहिर नहीं की थी, बल्कि बोर्ड के सदस्यों को कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ था। उन्होंने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से संपर्क किया लेकिन केंद्रीय बैंक की योजना और इस मामले में उठाए गए कदम की उन्हें भनक तक नहीं लगी।

RBL Bank का एनपीए बढ़ा

कोरोना काल के दौरान आरबीएल बैंक के रिटेल लोन सेंगमेंट और माइक्रो फाइनैंस लेंडिंग समेत क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में एनपीए बढ़ा है। इससे बैंक के बैंलेंसशीट को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस सब बातों को देखते हुए निवेशकों में डर का माहौल है। हालांकि सोमवार को आरबीआई ने कहा था कि आरबीएल बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक है। छमाही आडिटेड रिजल्ट के मुताबिक 30 सितंबर 2021 तक बैंक के पास पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.33 फीसदी है, जोकि संतोषजनक है।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR