Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeKaam ki BaatStop Spam Calling: स्पैम कॉल्स से परेशान है और पाना चाहते है...

Stop Spam Calling: स्पैम कॉल्स से परेशान है और पाना चाहते है छुटकारा, तो करें यह काम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Stop Spam Calling: अक्सर देखा जाता है कि दिन भर की स्पैम कॉल्स और बेफज़ूल के मैसेज के कारण लोग परेशान हो जाते है। इनके कारण साइबर फ्रॉड का खतरा भी बना रहता है। आज के दौर में साइबर फ्रॉड के केस हर दिन देखने को मिलते है। इनमे कई ऐसे केस भी थे जिनमे स्पैम कॉल से लोगो को ठगा गया। स्पैम कॉल्स और बेफज़ूल के मैसेज से पूरी तरह तो छुटकारा नहीं पाया जा सकता लेकिन कुछ हद तक कम किया जा सकता है जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के किसी भी नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल्स और मैसेज को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है। आइये जानते है स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के कुछ तरीके

SMS के जरिए स्पैम कॉल्स और मैसेज को करें ब्लॉक (Stop Spam Calling)

यदि आपके पास हद से ज़्यादा कॉल्स और मैसेज आ रहे है और आप उन्हें ब्लॉक करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने फ़ोन के मैसेजिंग ऐप में जाएं और START 0 टाइप करके 1909 पर भेज दें। इसके बाद आपके नंबर पर स्पैम कॉल नहीं आएंगे।

Calling के जरिए स्पैम कॉल्स और मैसेज को करें ब्लॉक

आप चाहे तो कॉल के ज़रिये भी स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से 1909 पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको फ़ोन पर कुछ गाइडलाइन मिलेगी जिनका आपको पालन करना होगा और डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को एक्टिव करना होगा।

क्या आप जानना चाहते है कि स्पैमर्स को आपका नंबर कहा से और कैसे प्राप्त होता है ?

स्पैमर्स के पास पहले से ही आपका नंबर नहीं होता, इनके पास यह डेटाबेस जमा करने का एक सोर्स ही नहीं होगा बल्कि अन्य सोर्स उदाहरण के लिए जैसे किसी app या website पर आपने अपना नंबर शेयर किया हो, या किसी organization, restaurantमें फीडबैक देते वक्त अपना नंबर दिया हो। ऐसी कई जगहों से स्पैमर्स अपना डाटाबेस बढ़ाते रहते हैं और मार्केटिंग कंपनियां, इन सर्विसेस का इस्तेमाल अपने प्रचार-प्रसार के लिए करती हैं। Stop Spam Calling

Truecaller or call blocker है सहायक

ये वह एप्प है जिनकी सहायता से आप स्पैम कॉल्स के बारे में आसानी से जान सकेंगे और उन्हें ब्लॉक भी कर सकेंगे। लेकिन इन अप्प्स पर भी पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसे कई केस देखने को मिले है जिसमे इस तरह के ऐप्स आपके ऊपर नज़र रखे है और आपके पर्सनल डाटा को लीक कर देते है।

Stop Spam Calling

Also read:- Health Insurance Policy: सीनियर सिटीजन के लिए ले रहे है हेल्थ पॉलिसी तो इन चुनिंदा बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR