Bajaj Finance
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उनका मुनाफा सालाना आधार पर 85.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2125 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1048.58 करोड़ रुपए था। वहीं ब्याज से होने वाली आय भी 40 प्रतिशत बढ़कर 4296 करोड़ रुपए हो गई है।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में अनुमानों से भी अधिक शानदार नतीजों के दम पर Bajaj Finance के शेयर भाव आज 3.5 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। Bajaj Finance ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
दिसम्बर तिमाही में शानदार नतीजे के दम पर आज बजाज फाइनेंस का शेयर प्राइस भी 3.5 प्रतिशत उछला। हालांकि बाजार में आज काफी कमजोरी है इसके बावजूद बजाज फाइनेंस का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचकर 8043 रुपए हो गया है।
इससे पहले मंगलवार को बजाज फाइनेंस का शेयर 1.05 फीसदी गिरकर 7,770.00 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले एक साल की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयरों की कीमत करीब लगभग 56 प्रतिशत बढ़ी है।
क्या और बढ़ सकता है Bajaj Finance का प्राइस
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहक बनाने और नए लोन के मामले में कंपनी का कारोबार कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच गया है और आने वाली तिमाहियों में यह नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। बजाज फाइनेंस के ग्रोथ की बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं। अत: इसके शेयर में अभी और भी बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसमें खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट प्राइस 9500 रुपए तय किया है।
Also Read : Share Market Update एशियाई बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव, सेंसेक्स आज भी 350 अंक टूटा
Also Read : AGS Transact Technologies का आईपीओ खुला, जानें कितना है प्राइस बैंड