Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeUpcoming IPOSupriya Lifescience इश्यू 16 दिसंबर को खुलेगा

Supriya Lifescience इश्यू 16 दिसंबर को खुलेगा

- Advertisement -
  • जानें प्राइस बैंड और दूसरी अहम बातें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Supriya Lifescience : सुप्रिया लाइफ साइंस का आईपीओ 16 दिसंबर 2021 को खुलेगा। 3 दिनों का यह आईपीओ 16 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा।

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 15 दिसंबर को 1 दिन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ की प्राइस बैंड 265 से 274 रुपए तय किया गया है।

SLS 2

इसकी लाट साइज 54 शेयरों और उसके बाद उसी के गुणाक में होगी। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपए जुटाएगी।

इस आईपीओ में 200 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि आफर फार सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर सतिश वामन वाघ 500 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।

SLS 3

वर्तमान में प्रमोटर की होल्डिंग 99.26 फीसदी है, जबकि प्रमोटर ग्रुप की होल्डिंग 0.72 फीसदी है। इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी की विस्तार योजनाओं, कर्ज के भुगतान और सामान्य कामकाज में होगा।

इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैरसंस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।

SLS 4

सुप्रिया लाइफ साइंस भारत की एपीआई बनाने वाली लीडिंग कंपनियों में से एक है। 31 अक्टूबर 2021 तक कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 38 एपीआई शामिल थे।

कंपनी दुनिया भर के 86 देशों में 1,296 कस्टमरों को आपूर्ति करती है जिसमें 346 डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल के इस आईपीओ के बुकरनिंग लीड मैनेजर हैं। Supriya Lifescience

Read More : Anand Rathi Wealth के आईपीओ की लिस्टिंग 14 दिसंबर को

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR