Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeShare marketSupriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी

Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी

- Advertisement -

Supriya Lifesciences Limited

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फार्मा इंग्रीडिएंट्स की अग्रणी निर्माता Supriya Lifesciences Limited के शेयरों की आज बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर 55 फीसदी ऊपर 425 रुपए पर लिस्ट हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 274 रुपए था। इस कारण इस IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। यानी यह अपने इश्यू प्राइस से 151 रुपए बढ़ कर खुला है।

सुप्रिया लाइफसाइंसेज लिमिटेड API की मैन्यूफैक्चरर और सप्लायर है. कंपनी का फोकस आरएंडडी पर भी है। कंपनी के प्राइमरी शेयर 16 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच बिक्री के लिए खुले थे। आज कंपनी ने 700 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। इस योजना के तहत, प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए मूल्य टैग 265 रुपये से 274 रुपये तय किया गया था।

IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि प्रमोटर सतीश वामन बाघ आॅफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 99.26 फीसदी थी जबकि प्रमोटर ग्रुप की इसमें 0.72 फीसदी हिस्सेदारी थी। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित था।

Also Read : PM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी 11,000 करोड़ की हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की सौगात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR