इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश में सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामलें में तेजी के बाद एक बार फिरसे गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1,247 नए मामलें सामने आए है, जबकि पूरे भारत में केवल 1 मौत हुई है। इसके अलावा इस अवधि में 928 लोगों महामारी को हराकर अपने घर की ओर रूख कर चुके हैं। (Corona Latest Update)
देश मौजूद 11 हजार से अधिक मामलें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 11,860 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है वहीं, दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है। मंगलवार सुबह सात बजे तक 1,86,72,15,865 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
4.01 लाख अधिक लोगों का हुआ टेस्ट
मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4,30,45,527 मौतें हो चुकी हैं। हैं। वहीं, अभी तक कुल 4,25,11,701 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,01,909 सैंपल टेस्ट किए गए और कुल अब तक 83,25,06,755 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
गाजियाबाद व नोएडा मास्क अनिवार्य
वहीं, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के गाजियाबाद में कोरोना मामलें की बढ़ोतरी की देखते हुए यहां पर एक बार फिरसे जनता को मास्क लगाना अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है। उधर, गौतमबुद्ध नगर (नोएड़ा) के ज़िलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में कोरोना के कुछ केस मिलने के बाद मास्क को अनिवार्य किया गया है। हर संस्था में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जनता से अपील है कि वे प्रशासन के दिशानिर्देश का पालन करें। जो सावधानियां बरतनी है हम उसपर ज़ोर दे रहें है।
उत्तर प्रदेश: सरकार ने कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए गाज़ियाबाद में मास्क अनिवार्य कर दिया है।
एक व्यक्ति ने बताया, "लोगों की लापरवाही अभी से दिखाई दे रही है। चौथी लहर आ चुकी है फिर भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, फिर से पहले जैसी स्थिति होगी।" pic.twitter.com/tNrTDfZrro
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2022
एक व्यक्ति ने मास्क अनिवार्य पर कहा कि लोगों की लापरवाही अभी से दिखाई दे रही है। चौथी लहर आ चुकी है फिर भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, फिर से पहले जैसी स्थिति होगी।
24 घंटों में आए दिल्ली 211 मामलें (Corona Latest Update)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 211 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,729 हो गयी है। इस दौरान 290 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,41,162 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update