Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeKaam ki BaatSurvey Conducted By Yahoo Finance माइक्रोसॉफ्ट को मिला 2021 बेस्ट कंपनी का...

Survey Conducted By Yahoo Finance माइक्रोसॉफ्ट को मिला 2021 बेस्ट कंपनी का खिताब, वही फेसबुक को माना गया सबसे खराब

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, अम्बाला:

Survey Conducted By Yahoo Finance: सर्वे का मकसद बड़ी कंपनियों के बारे में यूजर्स की राय जानना होता है। याहू फाइनेंस के द्वारा किए गए सर्वे में फेसबुक को दुनिया की सबसे खराब कंपनी बताया गया है। सबसे अच्छी और सबसे खराब कंपनियों की रैंकिंग और लिस्ट याहू की ओर से शेयर की जाती है। फेसबुक ने इस साल अपना नाम बदलकर मेटा कर दिया है

सर्वे के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट है बेस्ट कंपनी (Survey Conducted By Yahoo Finance)

जहा सर्वे के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट को इस साल की बेस्ट कंपनी बताया वहीं फीडबैक के हिसाब से फेसबुक या फिर मेटा को सबसे खराब बताया गया है। इसे दूसरी सबसे खराब कंपनी बनी चाइनीज ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा के मुकाबले, 50% ज्यादा वोट्स मिले। ओपन एंडेड सर्वे को याहू फाइनेंस के होमपेज पर 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को सर्वे मंकी की ओर से किया गया और 1,500 से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे है यह ऐप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर सर्वे में शामिल इंटरनेट यूजर्स ने अलग-अलग तरह की राय दी। कंपनी पर ‘दुनियाभर में लोकतंत्र’ को कमतर आंकने का आरोप लगा और इसे यूजर्स में निगेटिव बदलाव लाने के लिए जिम्मेदार माना गया।

मेटा की ओनरशिप वाली इंस्टाग्राम ऐप पर कम उम्र वाले यूजर्स के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने के आरोप लगे हैं। कंपनी ने बच्चों के लिए सोशल मीडिया ऐप्स लाने की कोशिश की, जिसे निगेटिव माना गया। Survey Conducted By Yahoo Finance

फेसबुक मेटा को क्यो बताया गया सबसे खराब कंपनी

इंटरनेट यूजर्स की ओर से फेसबुक या मेटा को साल की सबसे खराब कंपनी मानने के पीछे कई वजहें रहीं। सेंसरशिप को लेकर ढेरों यूजर्स कंपनी से नाखुश हैं, जिनका मानना है कि फेसबुक पर ‘फ्री स्पीच’ का ऑप्शन उन्हें नहीं दिया जाता।

यूजर्स का मानना है कि प्लेटफॉर्म को यूजर्स को उनके विचार रखने और अपनी पसंद, नापसंद शेयर करने की पूरी स्वतंत्रता देनी चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म को भड़काने वाले विचार फैलाने के लिए जिम्मेदार मानता है। Survey Conducted By Yahoo Finance

फेसबुक को गलतियां मानने की जरूरत

सर्वे में एक यूजर ने लिखा कि फेसबुक को गलतियां मानने और माफी मांगने की जरूरत है, इसकी ओर से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए कंपनी को लाभ का एक हिस्सा डोनेट करना चाहिए। कुछ ने मेटा रीब्रैंडिंग को मुद्दा घुमाने से जुड़ा स्टंट माना तो वहीं बाकियों ने इसे सोशल मीडिया से जुड़ी संभावनाओं और नए मॉडल की ओर कदम की तरह स्वीकार किया। मेटा ब्रैंडिंग को लेकर सर्वे में शामिल होने वालों का रवैया मिला-जुला रहा।

Survey Conducted By Yahoo Finance

Read more:- Vivo Watch 2: वीवो की यह वाच कल होगी लॉन्च, डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

Read more:- Telecom Regulatory Authority Of India: रिलायंस जियो ने 17 लाख जोड़े, भारती एयरटेल ने अक्टूबर में 4 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को खो दिया

Read more:- Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस में 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, और जाने कैसे मिलेगा फायदा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR