SUV Kia Carens: किआ कंपनी ने आज वर्ल्ड प्रीमियर इवेंट के दौरान भारत में कैरैंस को लॉन्च कर दिया है। किआ कैरेंस टू-टोन इंटीरियर कलर के साथ पेश की जाएगी। अभी कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग और सिल्वर के साथ बाजार में उतारा है। किआ कंपनी ने कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशिययल जानकारी नहीं दी है। इसकी संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
क्या है इसके स्पेशल फीचर्स SUV Kia Carens
Kia Carens में 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स हो सकते हैं। साथ ही 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैश बोर्ड के बीच में लगा है, जो मॉर्डन टच देता है। यह 8 स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफाइड जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
किआ कैरेंस को परिवार को सफर के दौरान अधिक सुविधाएं देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। केबिन सराउंड 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग हर समय एक शानदार माहौल तैयार कर देता है। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और तीन ड्राइव मोड, जैसे कि स्पोर्ट्स, इको और नॉर्मल, ड्राइवर को बिना किसी परेशानी के ड्राइविंग की सुविधा प्रदान करते हैं।
क्या है कीमत और कब शुरू होगी बुकिंग SUV Kia Carens
किआ मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि किआ कैरेन्स एसयूवी की बुकिंग मिड जनवरी से शुरू हो जाएगी। Kia के द्वारा ये पहली 3-रो वाली 7-सीटर कार होगी। कंपनी ने अभी Kia Carens का वर्ल्ड प्रीमियर किया है, लेकिन कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशिययल जानकारी नहीं दी है। इसकी संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
SUV Kia Carens
Read more:- How Check Name In Voter List घर बैठे भी कर सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक , जानिए क्या है आसान तरीका
Read More : Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से