Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessSuzuki गुरुग्राम स्थित संयंत्र में सुजुकी ने बनाया मील का पत्थर, 15...

Suzuki गुरुग्राम स्थित संयंत्र में सुजुकी ने बनाया मील का पत्थर, 15 सालों में किया 60 लाख वाहनों का उत्पादन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Suzuki: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुग्राम में विनिर्माण संयंत्र में अभी तक 60 लाख वाहन तैयार किया है। कंपनी कंपनी एक्सेस-125, जिक्सर-250 और 150 सीरीज, बर्गमैन स्ट्रीट के अलावा जल्दी ही भारत बाजार में उतारी गई एवेनिस-125 इत्यादि वाहन को बेचती है।

15 सालों में 60 लाख वाहनों का किया उत्पादन Suzuki

इस बात की जानकारी देते हुए सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, इस साल के साथ ही भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल ने 15 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इन सालों में कंपनी हरियाण के गुरुग्राम स्थित अपने संयंत्र से 60 लाख वाहन को निर्माण कर  चुकी है।

यह है मील का पत्थर Suzuki

इतनी भारी संख्या में कंपनी का उत्पादन पूरा होने पर उचिदा ने कहा कि यह कंपनी के लिए मील का पत्थर है। कंपनी देश में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद देने के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR