Suzuki Katana Teaser Launch
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी नई अपकमिंग बाइक 2022 Suzuki Katana का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। Suzuki Katana का टीजर कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च किया है। टीजर आने से यह बात साफ हो गई है कि नई 2022 Suzuki Katana जल्द ही घरेलू बाजार में लॉन्च होने वाली है। खास बात यह है कि Katana इंजन काफी पॉवरफुल है।
Having ruled the streets and hearts of millions for over 4 decades, the epitome of fine craftsmanship is #ComingSoon to India! #SuzukiIndia #FeelTheEdge pic.twitter.com/9WX82VoPpw
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) June 27, 2022
40 साल पहले हुई थी लॉन्च
भारत में आने वाली सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की नई बाइक Katana को आज से 40 साल पहले ओरिजनल Katana को उतारा गया है। काफी सालों पर अब कंपनी दोबारा Katana को अपडेट वर्जन में लॉन्च करने जा रही है। वहीं, पिछले साल नवंबर में EICMA 2021 में अपडेटेड 2022 Suzuki Katana को ग्लोबल लॉन्च किया गया था।
मिलेंगे दो कलर ऑप्शन
नई Suzuki Katana में कई मैकेनिकल अपडेट और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ उतारा जा रहा है। इस बाइको दो कलर में उतारा जाएगा, जोकि नए मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शेड (गोल्डन कलर व्हील्स के साथ) और सॉलिड आयरन ग्रे पेंट स्कीम (रेड कलर व्हील्स के साथ) होंगे।
पॉवरट्रेन
Suzuki Katana बाइक के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 999cc के साथ इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 150 bhp और 108 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके लावा इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
Suzuki Katana को कंपनी ने इलेकट्रॉनिक फीचर्स से जोड़ा है। साथ ही, नया राइड-बाय-वायर सिस्टम लगा है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के सहित कई चीजें लगे हुए हैं। वहीं, बाइक के आगे तरफ USD फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है।
इन बाइकों से होगा Katana का मुकाबला
फिलहाल अभी सुजुकी की बाइक पोर्टफोलियो में V-Strom 650 XT और हायाबुसा हैं, लेकिन Suzuki Katana के शामिल होने से कंपनी का पोर्टफोलियो और मजबूत हो जाएगा। साथ ही, Suzuki Katana बाइक का मुकाबला घरेलू बाजार में मौजूद BMW F 900 XR, Kawasaki Ninja 1000SX जैसी बाइकों से होगा।
इसको भी पढ़ें:
हीरो मोटोकॉर्प ने नई पैशन ‘XTec’ को उतारने की घोषणा, शुरुआती कीमत 74,590, सर्विस रिमाइंडर से लैस