Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessSuzuki ने धांसू bike SV650 को भारतीय मार्केट में किया लॉन्च, देगी...

Suzuki ने धांसू bike SV650 को भारतीय मार्केट में किया लॉन्च, देगी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Suzuki motorcycle ने हालही में भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका लुक भी बेहद स्टाइलिश है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Suzuki ने अपनी एक धांसू bike SV650 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

images 17

इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक बेहद ही धांसू इंजन और शानदार लुक के साथ कई बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक को सीधी टक्कर दे सकती है. इसके साथ ही इसको कंपनी ने पहले रेट्रो स्टाइल में पेश किया था.

बाइक में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम

आपको बता दें कि Suzuki VS650 में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक यूरो 5 स्टैंडर्ड 654cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC, V-ट्वीन इंजन का प्रयोग हुआ है, जो 73 एचपी की अधिकतम पावर और 64 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्पोर्टी बाइक में डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दोनों ओर डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन टोकिको कैलिपर्स उपलब्ध है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने जबरदस्त धांसू इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है.

ZCeFXvg2e88 HD

बाइक खरीदने पर कंपनी देगी फाइनेंस प्लान

साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बेहतरीन बाइक कावासाकी और होंडा जैसी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक को सीधी टक्कर दे सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो Suzuki की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही कंपनी इस बाइक को खरीदने के लिए आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

suzuki sv suzuki sv650 sv 650 a2 abs gris bleu 2021 100kms garantie gris 151753776

बाइक की कीमत करीब 5.90 लाख रुपए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 5.90 लाख रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा सकती है.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR