Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeCoronavirusTake Information about Travel Insurance in the Covid Era कोविड दौर में...

Take Information about Travel Insurance in the Covid Era कोविड दौर में यात्रा से पहले ले लें ट्रैवल इंश्योरेंस की जानकारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Take Information about Travel Insurance in the Covid Era : एक बेहतर ट्रैवल इंश्योरेंस की पहचान यह है कि यह आपको किफायती दरों पर कई आपातकालीन समस्याओं के लिए कवर देता है।

इसका फायदा आप पैसे, पासपोर्ट खोने पर, मेडिकल चेकअप, सामान चेक इन करते वक्त देर होने आदि के समय उठा सकते हैं।

कुछ ट्रैवल इंश्योरेंस तो ऐसे हैं जो आपको मामूली पेपर वर्क के बाद वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सुरक्षा भी देते हैं। ये ट्रैवल इंश्योरेंस पहली फ्लाइट से लेकर यात्रा से वापस आने तक सुरक्षा प्रदान करेगा।

इसके बावजूद ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ बातों का आकलन कर लेना बेहद ही जरूरी है…

यात्रा की दूरी (Take Information about Travel Insurance in the Covid Era)

Insurance 2

अधिक यात्रा करने वालों के लिए multi-trip travel insurance बढ़िया आप्शन है, जबकि कम यात्रा करने वालों के लिए single trip plan ले सकते हैं।

ट्रैवल एरिया (Take Information about Travel Insurance in the Covid Era)

यात्रा करने वाली जगह के आधार पर भी ट्रैवल इंश्योरेंस का चयन किया जाता है। नेशनल या इंटरनेशनल यात्रा के लिए आपके बीमा की दर अलग-अलग होती है।

यात्रा की अवधि (Take Information about Travel Insurance in the Covid Era)

Insurance 3

आपके इंश्योरेंस की दर यात्रा के समय पर भी निर्भर करती है। ज्यादातर लोग तो अपनी यात्रा अवधि से कुछ दिन बढ़ाकर ही ट्रैवल इंश्योरेंस लेते हैं।

यात्रियों की संख्या (Take Information about Travel Insurance in the Covid Era)

अकेले यात्रा करने पर आप खुद के लिए बीमा ले सकते हैं लेकिन अगर आप फैमिली या अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो family floater travel insurance ले सकते हैं।

क्लेम का तरीका (Take Information about Travel Insurance in the Covid Era)

Insurance 4

ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय कंपनी के क्लेम सेटलमेंट रेशो के बारे में जरूर पढ़ लेना चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इंश्योरेंस लेने से पहले अच्छी तरह से सभी अन्य कंपनियों के प्लान के बारे में रिसर्च कर लेनी चाहिए।

पालिसी के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें कि कंपनी आपको कोविड-19 कवर, मेडिकल कवर, बैगेज कवर, यात्रा कवर जैसे कौन-कौन से फीचर्स आफर कर रही है।

Read More : Beneficial Debt Funds यह डेट फंड रहे बैंक एफडी से ज्यादा फायदेमंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR