Sunday, November 24, 2024
Sunday, November 24, 2024
HomeBudgetTamil Nadu State Budget : तमिलनाडु सरकार ने पेश किया राज्य बजट,...

Tamil Nadu State Budget : तमिलनाडु सरकार ने पेश किया राज्य बजट, राजस्व घाटा कम होने का जताया अनुमान

- Advertisement -

Tamil Nadu State Budget
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

तमिलनाडु में द्रमुक सरकार ने विधानसभा में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। द्रमुक सरकार में वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और बाढ़ के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई है। हालांकि राजस्व घाटा 2014 से हर साल उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। लेकिन इस बार स्थिति उलट है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद पहली बार राजस्व घाटा 7,000 करोड़ रुपए से अधिक कम होने का अनुमान है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सूझ-बूझ के साथ राजकोषीय प्रबंधन से कुल मिलाकर राजस्व घाटा संशोधित अनुमान में कम होकर 55,272.79 करोड़ रुपये रहा जबकि बजट में इसके 58,692.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया था।
बता दें कि द्रमुक सरकार के मई 2021 में सत्ता में आने के बाद यह दूसरा बजट है। बजट के दौरान मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके ने नारे लगाए और सदन का बहिष्कार भी किया।

राजकोषीय घाटा 4.5 से घटकर 3.8 प्रतिशत का अनुमान

वित्त मंत्री थियागा राजन (Finance Minister Thiaga Rajan) ने कहा कि सरकार कर संग्रह में कुशलता बढ़ाने को लेकर हर संभव कदम उठाएगी। 15वें वित्त आयोग ने 2021-22 में राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) राज्य जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

हालांकि जीएसडीपी के प्रतिशत के रूप में संशोधित अनुमान में इसके 3.80 प्रतिशत रहने का अनुमान है। थियागा राजन ने कहा कि बजट में 2,531 करोड़ रुपये कृषि ऋण माफी, आभूषणों को लेकर लिए गए कर्ज माफी के लिये 1,000 करोड़ रुपये तथा स्वयं-सहायता समूह के लिए कर्ज माफी को लेकर 600 करोड़ रुपए प्रावधान किए गए हैं।

Also Read : Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया

Also Read : Stock Market में बहार, सेंसेक्स आज फिर 1000 अंक उछला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR