Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeAutomobile8.10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ Tata Altroz DCA Automatic कार...

8.10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ Tata Altroz DCA Automatic कार भारत में लॉन्च, जानिए क्या है खास

- Advertisement -

Tata Altroz DCA Automatic 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

भारत में कई कम्पनिया अपनी कारो को लॉन्च करती है और नया अपडेट लाती रहती है। वही आपको बता दें कार बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का ऑटोमेटिक वैरिएंट सोमवार को लॉन्च किया है और कंपनी ने Dual Clutch Automatic का नाम दिया है। कंपनी ने इसमे ऐसे कुछ शानदर फीचर्स जोड़े है। आइये जानते है कंपनी ने इसमे क्या- क्या बदलाव किये है और कितनी कीमत के साथ बाजार में उतारा है।

Tata Altroz DCA Automatic Launch की कीमत और वेरिएंट्स

Tata Altroz DCA Automatic Launch

Tata Altroz DCA Automatic को इंडियन मार्केट में XMA+, XTA, XZA, XZA(O), XZA+, XTA Dark और XZA+ Dark जैसे 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 9.90 लाख रुपये तक है। (Tata Altroz DCA Automatic Launch) टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक आपको नए कलर ओपेरा ब्लू के साथ ही कुल 5 कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे। कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ सेगमेंट में पहली बार मिले कई फीचर्स पेश किए गए हैं

 Tata Altroz DCA Automatic Launch
Tata Altroz DCA Automatic Launch

जिनमें वेट क्लच के साथ एक्टिव कूलिंग तकनीक, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर तकनीक, सेल्फ हीलिंग मेकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज डीसीए को 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ मार्किट में उतारा है। इंजन कार के 4 टॉप मॉडल्स में पेश किया गया है जिनमें एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजैड और एक्सजैड प्लस शामिल हैं।

Als read:- OnePlus Upcoming Smartphones : वनप्लस सितंबर तक इन 6 स्मार्टफोन्स को कर सकता है लॉन्च

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR