Tuesday, November 12, 2024
Tuesday, November 12, 2024
HomeBusinessटाटा ग्रुप एअर इंडिया ने अपने चार एयरलाइन ब्रांड को मर्ज और...

टाटा ग्रुप एअर इंडिया ने अपने चार एयरलाइन ब्रांड को मर्ज और विस्तारा ब्रांड को खत्म करने पर किया विचार

- Advertisement -

(नई दिल्ली): टाटा ग्रुप एअर इंडिया के तहत अपने चार एयरलाइन ब्रांड को मर्ज करने और विस्तारा ब्रांड को खत्म करने पर विचार कर रहा है। ग्रुप यह कवायद लड़खड़ाते एविएशन एम्पायर को फिर से खड़ा करने के प्रयासों के तहत कर रहा है। घटनाक्रम से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

SIA और टाटा ग्रुप के बीच चल रही बातचीत

विस्तारा एयरलाइंस, टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) का जॉइंट वेंचर है। कंपनी जॉइंट यूनिट में हिस्सेदारी के आकार का मूल्यांकन कर रही है।

16330793986156d0662c5ed8.76229479

सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है कि SIA और टाटा ग्रुप के बीच बातचीत चल रही है। SIA और टाटा मौजूदा साझेदारी को गहरा करना चाहते हैं। इसके लिए विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण भी किया जा सकता है।

टाटा ग्रुप की कंपनी को दोबारा खड़ा करने की तैयारी में

एअर इंडिया का नया मालिक टाटा ग्रुप इस कंपनी को दोबारा खड़ा करने की तैयारी कर रहा है। इस कड़ी में फुल सर्विस कैरियर 300 से अधिक नैरो-बॉडी जेट के लिए ऑर्डर देने पर विचार कर रही है।

यह लेनदेन कमर्शियल एविएशन हिस्ट्री के अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक होगा। बोइंग और एयरबस पहले से इस ऑर्डर का बड़ा हिस्सा लेने के प्रयास में हैं।

एअर इंडिया एक फंडिंग राउंड में पैसे जुटाने पर बातचीत

एअर इंडिया एक फंडिंग राउंड में कम से कम 100 करोड़ डॉलर (करीब 8,170 करोड़ रुपए) जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। इस फंडिंग राउंड में एयरलाइन की वैल्यू 500 करोड़ डॉलर (करीब 40,850 करोड़ रुपए) आंकी जा सकती है। एयरलाइन की दिसंबर से 25 एयरबस SE और लीज कंपनियों से पांच बोइंग विमान को जोड़ने की योजना है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR