Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessटाटा ने लॉन्च की Nexon EV Max की कार, कीमत 17.74 लाख...

टाटा ने लॉन्च की Nexon EV Max की कार, कीमत 17.74 लाख रुपये, एक बार फुल चार्ज होने पर 437 किमी तक करेगी सफर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

देश की दिग्गज कार विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नई इलेक्ट्रिक कार Nexon EV Max को भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ई-कार की एक्सशोरूम कीमत 17.74 लाख रूपये रखी है। कंपनी ने Nexon EV Max को  लेकर बड़ा दावा किया है कि यह एक बार चार्ज होने पर 437 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।

लगी है 40.5kWh की लिथियम-आयन बैटरी

 Nexon EV Max

कंपनी ने नई Tata Nexon EV Max को तीन कलर में उतारा है। इसमें Intensi-Teal, Daytona Grey और Pristine White कलर ऑप्शन शामिल हैं। इस नई ई-कार में टाटा की Ziptron टेक्नोलॉजी है। कंपनी ने इसमें 40.5kWh बड़ा लिथियम-आयन बैटरी दी है,जो इसको 40 फीसदी ज्यादा यानी 437 किमी का रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह कार स्टैंडर्ड डुअल टोन आई है। कंपनी ने Nexon EV Max की बैटरी और मोटर वारंटी 8 साल या 1,60,000 किमी है।

 

Nexon EV Max दो वैरिएंट में

Nexon EV Max

टाटा मोटर्स में अपनी नई ई-कार Nexon EV Max को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें पहला वैरिएंट XZ+ और दूसरा  XZ+ LUX वैरिएंट है। Nexon EV Max के इंजन को अपडेग करके बाजार में उतारा है। इसका इंजन140.7bhp की पीक पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के अपगेड होते ही अब यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 9 सेकंड का समय लेगी,जबकि अधिकतम स्पीड 140 किमी प्रति घंटे है।

फीचर्स 

अगर नई कार Nexon EV Max की फीचर्स की बात करें तो इसे अपग्रेडेड ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पर आठ नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इन फीचर्स में ऐड-ऑन फीचर लिस्ट में स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, ऑटो/मैनुअल डीटीसी चेक, चार्जिंग की लिमिट, मंथली व्हीकल रिपोर्ट्स और एन्हांस्ड ड्राइव एनालिटिक्स शामिल हैं। वहीं, इसके केबिन में बड़े बदलाव किये गए हैं। सेंट्रल कंसोल में एक अहम सुधार किया गया है।

Nexon EV Max

कार की सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नेक्सॉन ईवी मैक्स में ESP के साथ i-VBAC, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो व्हीकल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स लगाए गए हैं।

ये पढ़ें:  शेयर बाजार: सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ खुला 54514 पर, निफ्टी 16000 के पार, मेटल टॉप गेनर्स

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR