Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeMutual fundTata Mutual Fund 5 साल में दिया 4.71 गुना मुनाफा

Tata Mutual Fund 5 साल में दिया 4.71 गुना मुनाफा

- Advertisement -

Tata Mutual Fund

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउसेस में से एक टाटा म्यूचुअल फंड के निवेशक मालामार हो गए हैं। टाटा समूह की एसेट मैनेजमेंट कंपनी टाटा म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों का पैसा 5 साल में लगभग 5 गुना हो गया है।

Tata Mutual Fund की इक्विटी स्कीम्स आप SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको टाटा म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने 5 साल में निवेशकों को चार गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें महज 150 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं। बता दें कि इन स्कीम्स में जिन्होंने 5 साल पहले एक लाख रुपए निवेश किए थे, उनकी वैल्यू बढ़कर अब 4.71 लाख रुपए हो गई है।

Tata Digital India Fund Scheme

कंपनी ने Tata Digital India को 28 दिसंबर 2015 को लॉन्च किया था। तब से अब तक कंपनी का सालाना औसत रिटर्न 28.49 फीसदी रहा है। 30 नवंबर 2021 तक इस स्कीम का कुल एसेट्स 4,195 करोड़ रुपए रहा। वहीं, इस एक्सपेंश रेश्यो 0.41% फीसदी (30 नवंबर 2021 तक) है।

Tata Mutual Fund की स्कीम टाटा डिजिटल इंडिया फंड सेक्टोरल टेक्नोलॉजी फंड की इक्विटी स्कीम है। टाटा डिजिटल फंड का बीते 5 साल में सालाना रिटर्न 36.35 CAGR रहा है। इस स्कीम में यदि किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 4.71 लाख रुपए है। वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू इस दौरान बढ़कर 17.68 लाख रुपये हो गई है।

इन कंपनियों में है निवेश

टाटा डिजिटल इंडिया फंड का इस्तेमाल इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, विप्रो, कॉग्निजेंट, एलएंडटी टेक, एलएंडटी इन्फोटेक, जोमैटो, माइंट्री जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में किया गया है।

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR