Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessTata Teleservices एक ऐसा शेयर जिसने निवेशकों का पैसा एक साल में...

Tata Teleservices एक ऐसा शेयर जिसने निवेशकों का पैसा एक साल में किया 68 गुना

- Advertisement -

Tata Teleservices

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में इस साल काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। 2020 में कोरोना वायरस के बाद शेयर बाजार ने वी शेप रिकवरी की थी लेकिन 2021 में शेयर बाजार में वोलिटीलिटी रही है। हालांकि इस साल काफी सारे शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है और निवेशकों का पैसा डबल या उससे भी ज्यादा करके दिया है।

वहीं आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे शेयर के बारे में जिसने निवेशकों का पैसा न केवल डबल किया बल्कि उन्हें मल्टी बैगर भी बनाया है। हालांकि ये एक पैनी स्टाक की गिनती में आता है, लेकिन पिछले डेढ़ साल में इस शेयर का प्राइस 2.75 रुपए से 187 रुपए तक हो गया है। इस शेयर में आज भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

यह शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) का है और इसका नाम Tata Teleservices है। जी हां, Tata Teleservices ने पिछले डेढ़ साल में लगभग 68 गुना का रिटर्न दिया है। मतलब कि अगर किसी ने एक शेयर में एक लाख रुपए निवेश किए थे तो अब उनके एक लाख रुपए लगभग 68 लाख रुपए बन गए हैं। Tata Teleservices ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और क्लाउड सेवा उपलब्ध कराती है।

एक साल में करीब 2400 फीसदी की तेजी

आखिरी एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 7.85 रुपये से बढ़कर 187 रुपये पर पहुंच गया है। यानि कि एक साल में करीब 2400 फीसदी की तेजी दखने को मिली है। बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन टाटा ग्रुप के इस शेयर में लगातार तेजी जारी है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 107.20 रुपये से बढ़कर 187.20 रुपए पर पहुंच गया है।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR