Tuesday, November 12, 2024
Tuesday, November 12, 2024
HomeTop NewsIT Park: टाटा रियल्टी करेगी नवी मुंबई में 'इंटेलियन पार्क' का निर्माण,...

IT Park: टाटा रियल्टी करेगी नवी मुंबई में ‘इंटेलियन पार्क’ का निर्माण, 5 हजार करोड़ का निवेश

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई।

IT Park: टाटा समूह की फर्म टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर महाराष्ट्र स्थित देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के नवी में एक प्रीमियम आईटी पार्क परियोजना का निर्माण करने का फैसला किया है। कंपनी इस पार्क के निर्माण के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने एक न्यूज एजेंसी से करते हुए कहा कि कंपनी ब्रिटेन स्थित निवेश फर्म एक्टिस के साथ मिलकर इस पार्क का निर्माण कर रही है।

भविष्य में कार्यालय व डेटा सेंटर की मांग के चलते हो रहा निर्माण (IT Park)

इस मौके पर दत्त ने कहा कि भविष्य में कार्यालय और डेटा सेंटर स्थलों की मांग की बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनी अगले आठ वर्षों के दौरान चरणबद्ध तरीके से ‘ग्रेड-ए’ आईटी पार्क परियोजना ‘इंटेलियन पार्क’ का 70 लाख वर्ग फुट में बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी नवी मुंबई के घनसोली इलाके में 47.1 एकड़ जमीन है। इस भूमि पर हम 70 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में मुख्य रूप से आईटी स्थल और डेटा सेंटर समेत खुदरा और गैर-आईटी कार्यालय स्थल का निर्माण करने की योजना है।

Read More :  City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?

Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO

Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR