Taurus Vrishabh Arthik Rashifal Today 1 july 2022: आज का दिन आपके लिए लाभ देने वाला रहेगा और आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा। कहीं यात्रा पर जाने की प्लानिंग हो सकती है। कानूनी विवाद में सफलता प्राप्त होगी और आपके ट्रांसफर के ऑर्डर भी आ सकते हैं। दोपहर के बाद में धन के लेनदेन से संबंधित कोई बात हो सकती है। परिवार में हर्ष होगा और आपकी मनोकामना पूर्ण होगी। आज कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे। दोस्तों के सहयोग से जरूरी काम पूरे होंगे। आज ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आएगी। करियर में तरक्की के नए अवसर मिल सकते हैं। छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, काम में सफलता मिलेगी।
इसे पढ़ें:- Cancer Kark Arthik Rashifal Today 29 june 2022: आज आपका कोई काम अटक सकता है
इसे पढ़ें:- Capricorn Makar Arthik Rashifal Today 29 june 2022: ग्रह चाल भाग्य विकास में सहायक है