TCS Result Released
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS ) ने अपनी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 के नतीजों का एलान किया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुनाफा से 12.2 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 8,701 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 48,885 करोड़ रुपए रहा है जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 42,015 करोड़ रुपये था।
बता दें कि इससे पहले सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,624 करोड़ रुपये रहा था। TCS मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
वहीं कंपनी ने 7 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है। इसके लिये रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी, 2022 है जबकि पेमेंट डेट 7 फरवरी, 2022 है। आईटी सर्विसेज से नौकरी छोड़कर जाने की दर तीसरी तिमाही में 15.3 प्रतिशत रही।
TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने बयान जारी कर कहा कि हमारी लगातार ग्रोथ ग्राहकों की बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन जरूरतों को पूरा करने को लेकर हमारा सहयोग, हमारी काबिलियत को दिखाता है।
TCS का 18,000 करोड़ का बायबैक प्रोग्राम
TCS बोर्ड ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए बायबैक को भी मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीदेगी। बुधवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 3,857.25 रुपए था, इसके मुताबिक टीसीएस का 4,500 रुपए का आॅफर प्राइस इसके मूल्य से करीब 16.6 प्रतिशत ज्यादा है।