Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeTop NewsTest Ranking में टीम इंडिया फिर बनी नंबर 1

Test Ranking में टीम इंडिया फिर बनी नंबर 1

- Advertisement -

Test Ranking

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम फिर से नंबर 1 पर आ गई है। आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ कर नंबर वन पर कब्जा कर लिया है। आईसीसी रैंकिंग में भारत के कुल 124 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 121 प्वाइंट हैं। खास बात यह है कि भारत ने न्यूजीलैंड को ही नंबर वन की कुर्सी से हटाया है।

बता दें कि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैंचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा हो गया था। और दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया। वहीं इस जीत का लाभ भारतीय टीम को टेस्ट टीम रैंकिंग में भी देखने को मिला है।

भारत ने न्यूजीलैंड से लिया बदला (Test Ranking)

भारतीय टीम 2016 से 2020 तक लगातार नंबर एक की पॉजिशन पर रह चुकी है। और उसके बाद आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कुछ वक्त के लिए ये पॉजिशन हासिल की थी। वहीं इसी साल न्यूजीलैंड ने ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में हराकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की थी। भारत ने अपना यह बदला भी पूरा कर लिया है और लगभग 6 महीने बाद फिर से टेस्ट में नंबर वन बन गया है।

Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR