Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeGadgetTecno Spark 8 New Variant टेक्नो ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर स्पार्क...

Tecno Spark 8 New Variant टेक्नो ने लॉन्च किया अपनी पॉपुलर स्पार्क सीरीज का स्पार्क 8, यूजर्स को मिलेगा शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Tecno Spark 8 New Variant  अगर आप फोन खरीदने का मन बना रहे हो और चाहते हो कि अच्छा फोन मिल जाए तो स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो अपने के लिए एक बेहद खास सीरीज लेकर आई है। टेक्नो ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर स्पार्क सीरीज का स्पार्क 8 का लेटेस्ट 4GB रैम वैरिएंट वाला फोन लॉन्च किया है।

इसमें 6.56-इंच का डिस्प्ले के साथ 16-मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ मीडिया टेक हीलियो G25 गेमिंग चिपसेट भी उपलब्ध है। स्पार्क सीरीज स्पार्क 8 जो सबसे खास बात बनाती है वो है भारतीय भाषाओं का सपोर्ट। कंपनी का दावा है कि टेक्नो स्पार्क 8 की बैटरी दमदार है व नए वैरिएंट में तीन कलर ऑप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं जोकि अटलांटिक ब्लू, आइरिस पर्पल और टॉरकॉइज सियान हैं।

आज से पूरे भारत में बिक्री शुरु (Tecno Spark 8 New Variant)

टेक्नो स्पार्क सीरीज के स्पार्क 8 की बिक्री आज से पूरे देश में शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत 10,999 निर्धारित की है। इस रेंज वाले फोन में  आपको 4GB+64GB स्टोरेज मिल रहा है। किसी के साथ कंपनी ने लॉन्च ऑफर्स के तहत यूजर्स को 799 रुपए का मुफ्त ब्लूटूथ ईयरपीस और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट देरी है। वहीं, कंपनी इसी के  साथ 2GB+64GB व 3GB+32GB स्टोरेज फोन को भी साथ में लंच किया है, जोकि 7,999 और 9,299 रुपए रखी है।

टेक्नो स्पार्क 8 के खास हैं फीचर्स (Tecno Spark 8 New Variant) 

टेक्नो स्पार्क 8 एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर बेस्ड है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 720×1,612 पिक्सल के स्क्रीन रैलोल्यूशन के साथ 6.56 इंच की HD+ ​डॉट डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन मीडिया टेक हीलियो G25 गेमिंग प्रोसेसर पर काम करता है जो कि यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस देता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई। टेक्नो स्पार्क 8 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है, जबकि एक AI लेंस मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Tecno Spark 8 New Variant

Read More : Prices Of Petrol & Diesel शुक्रवार को भी तेल की कीमतों में नहीं हुआ परिवर्तन, जानिए आपके शहर में क्या तेल का भाव

 Debit/ATM Card Expiry Solution डेबिट कार्ड एक्सपायर होने पर नया नहीं मिला? एसबीआई ने बताया समाधान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR