इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
tega industries : खनन उद्योग में इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लि. के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और शुक्रवार को आवेदन देने के अंतिम दिन 219.04 गुना अभिदान मिला।
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध शाम 4.18 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी को कुल 2,09,58,69,600 शेयर के लिए बोलियां मिलीं, जबकि कंपनी ने 619.22 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के तहत 95,68,636 शेयर की पेशकश की थी।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 666.19 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 215.45 गुना तथा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 29.44 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने आईपीओ का मूल्य दायरा 443 से 453 रुपए प्रति शेयर तय किया था। कंपनी के आईपीओ को गत बुधवार को पहले दिन 1 घंटे में ही पूर्ण अभिदान मिल गया था। tega industries
Read More : Rad More : Reliance Capital के खिलाफ आरबीआई की दिवाला कार्यवाही शुरू, एनसीएलटी में आवेदन