Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeTop NewsTega Industries के शेयरों का अलॉटमेंट आज, 13 को होगी बाजार में...

Tega Industries के शेयरों का अलॉटमेंट आज, 13 को होगी बाजार में लिस्टिंग

- Advertisement -

Tega Industries

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मिनरल और माइनिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली कंपनी Tega Industries के शेयरों का आज अलाटमेंट हो सकता है और 13 दिसम्बर को इसके शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। Tega Industries का IPO निवेश के लिए 1 दिसंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ। इसे निवेशकों का शानदार रिस्पान्स मिला था। यह IPO ओवरआल 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इश्यू का साइज 95.68 लाख शेयरों का था, जबकि इसे 2,09,58,69,600 इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली थ। इस आईपीओ को 209 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 215 गुना भरा है। इश्यू में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 666 गुना भरा है। 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह अबतक 29 गुना भरा है।

ग्रे मार्केट में 80 फीसदी प्रीमियम

पिछले हफ्ते इसके शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस के मुकाबले 80 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस बैंड 443-453 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।

ऐसे चेक करें अलाटमेंट स्टेटस

  • यदि आपने इस IPO के लिए अप्लाई किया था तो इन दो आनलाइन तरीकों से अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • IPO एलॉटमेंट स्टेटस अथवा आईपीओ आवंटन की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे प्रोवाइड करवा रहे हैं।
    Website link :- https://kcas.kfintech.com/ipostatus/
    वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देंगे जिन्हें आपको नीचे बताए अनुसार एक-एक करके भरना है।
  • Select IPO: अब आपको उस कंपनी का नाम सिलेक्ट करना है जिस कंपनी का आईपीओ आपने लिया है।
  • इसके बाद Applicant no., DPID/clinet, PAN मे से आपको किसी भी एक आॅप्शन पर क्लिक करना है जिसका इस्तेमाल करके आप आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं।
  • Application Type: इसमें अपनी एप्लीकेशन टाइप का सिलेक्शन करें।
  • Application: यहां दिए गए खाली बॉक्स में अपने एप्लीकेशन नंबर को एंटर करें।
  • Captcha: अब कैप्चा कोड को नीचे दिए गए खाली बॉक्स में एंटर करें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद नीचे दिखाई दे रही Submit वाली बटन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद कुछ ही सेकेंड के अंदर आपको अपनी स्क्रीन पर आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस आनलाइन दिखाई देने लगेगा।

Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR