इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Cryptocurrency: एक समय था जब वैश्विक बाजार में क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बिटक्वाइन की बादशाहत हासिल थी। हालांकि अब वह समय बदल गया है और अब धीरे धीरे इस बादशाहत होने लगी है। क्रिप्टोकरेंसी के संसार में अब बिटवाइन का वर्चस्व कम होने लगा है। मौजूदा समय वैश्विक बाजार में इस करेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 940 अरब डॉलर का है, जो 9 दिसंबर तक इसकी हिस्सेदारी 39.38 प्रतिशत की है। इस साल की शुरूआत में यानी जनवरी माह में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन में बिटक्वाइन की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत तक की थी,जबकि इस साल के मार्च महीने में इसकी हिस्सेदारी सबसे निचले स्तर पर आ गई थी। क्रिप्टोकरेंसी में बिटक्वाइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होने पर विशेषज्ञों ने भी अलग अलग मत दिये हैं।
बिटक्वाइन की जगह अन्य किप्टोकरेंसी पर बढ़ रहा निवेश Cryptocurrency
CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक, बिटक्वाइन की जगह अब अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम,सोलाना ,कार्डेनो, यूएसडी क्वाइन और टेरा में निवेश बढ़ रहा है। 2019 मई में 1.8 ट्रिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में बिटक्वाइन की हिस्सेदारी 39.16 फीसदी थी। अब क्रिप्टोकरेंसी की कुल मार्केट कैपिलाइजेशन में इशेरियम की हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है और यह अब बढ़कर 7 फीसदी तक पहुंच गई है।
बिटक्वाइन के मूल्य स्थिर होने पर निवेशक रहें हट Cryptocurrency
Giottus क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के सीईओ विक्रम सुब्बुराज ने कहा कि जैसे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट मैच्योर होगा, वैसे Altcoin को अपने प्रदर्शन के लिए बिटक्वाइन के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रहना होगा। बिटक्वाइन के मूल्य अब स्थिर होते जा रहे हैं, लिहाजा निवेशक Altcoin की ओर बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि बिटक्वाइन की क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में हिस्सेदारी घटती जा रही है।