Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeBusinessThe figures released by the Ministry of Finance जीएसटी ने भारा सरकारी...

The figures released by the Ministry of Finance जीएसटी ने भारा सरकारी खजाना, नवंबर माह में इतना आया पैसा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: जीएसटी ने भारा सरकारी खजाना, नवंबर माह में इतना आया पैसा

The figures released by the Ministry of Finance वस्तु एवं सेवाकर यानी कि जीएसटी से सरकार की कमाई दिनोंदिन बढ़ती दिखाई दे रही है। नवंबर महीने में अक्टूबर के मुकाबले जीएसटी वसूली में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने के मुकाबले बढ़कर 1,31,526 करोड़ रुपये पहुंच गया है। नवंबर महीने के दौरान वसूला गया जीएसटी 1 जुलाई 2017 के बाद दूसरी दफा सबसे अधिक है। यह आंकड़ा केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

अक्टूबर में रहा था 1.30 करोड़ The figures released by the Ministry of Finance

सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, अक्तूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले महीने त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर भी देखने को मिला, जो अब तक जारी है।

नवंबर 2020 के मुकाबले 25 फीसद अधिक The figures released by the Ministry of Finance

नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) शामिल है। इसके साथ ही, साल 2021 के नवंबर महीने के लिए जीएसटी राजस्व साल 2020 के नवंबर महीने के जीएसटी राजस्व के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है और नवंबर 2019 की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है।

जीएसटी से अक्टूबर में निर्यात गिरा, आयात बढ़ा The figures released by the Ministry of Finance

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) जुलाई 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे अधिक रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये का रहा है। जीएसटी संग्रह का यह रिकॉर्ड इसी साल के अप्रैल में कायम किया गया था। अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल काटे गए। इसका मतलब यह कि अक्टूबर महीने के दौरान काटे गए ई-बिल की रकम सरकार के पास नवंबर में आई। इसके साथ ही, कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की ओर से त्योहारों के दौरान दी गई राहत का असर भी जीएसटी संग्रह पर देखने को मिल रहा है।

Also Read : First day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा, जानिए और क्या हुए बदलाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR